AMIT LEKH

Post: सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीण व महिला ने विरोध प्रदर्शन किया

सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीण व महिला ने विरोध प्रदर्शन किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

“भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर चार में मंगलवार को सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय ग्रामीण व महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया”

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर चार में मंगलवार को सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय ग्रामीण व महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया।

फोटो : संतोष कुमार

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।भीमपुर पंचायत के केवला वार्ड नंबर चार निवासी विष्णुदेव मण्डल, सुधीर कुमार,रंभा देवी, दुखनी देवी, सुजान देवी, बीना देवी,दिनेश कुमार,विनोद कुमार, लाल मुकुंद समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि इस वार्ड में सड़क नहीं बनने से लोगों को कीचड़ होकर गुजरना विवशता बनी हुई है। ऐसा स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से हो रहा है। लोगों ने बताया कि बीते बीस वर्षो से सड़क निर्माण नहीं किया गया है। जबकि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट लेने समय वादा करके जाते है कि वो चुनाव जीत कर जाएंगे तो गाँव मुहल्ले का विकास होगा। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इलाके में विकास करना है वो भूल जाते है। ऐसे में इस बार ग्रामीणों ने ऐलान करते हुए कहा कि उनके गांव में सड़क नहीं रहने बनी तो वह वोट का बहिष्कार करेंगे। बता दे कि इस टोले में डेढ़ से दो हजार की आबादी रहते है। इसी रास्ते होकर स्कूली बच्चे स्कुल जाया करते है। लेकिन सड़क पर कीचड़ रहने से गुजरने वाली छात्र छात्राओं के कपडे गंदे हो जाते है। जिस वजह से परिजन स्कुल भेजना भी बंद कर दिया है। इधर इस पंचायत के मुखिया रंजन कुमार भारती ने कहा कि मनरेगा योजना से सड़क बनी है। राशि के आवंटन होने के साथ ही सारा का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा। हालांकि छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post