AMIT LEKH

Post: चहुंओर कृष्णमय माहौल, सुपौल के करिहो में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

चहुंओर कृष्णमय माहौल, सुपौल के करिहो में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

“श्री कृष्णष्टमी मेला समिति करिहो द्वारा ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया”

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले भर में माहौल कृष्णमय है। सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म होने के साथ ही चहुओर हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उद्घोष से माहौल गुंजायमान हो उठा। मंगलवार को विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा हुई। सार्वजनिक श्री कृष्णष्टमी मेला समिति करिहो द्वारा ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

मौके पर एक सौ चार दसवीं और बारवीं के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक श्री कृष्णष्टमी मेला समिति करिहो द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश यादव, पूर्व मुखिया बिक्रम मोहम्मद, नजीर आलम , राजेंद्र प्रसाद यादव, मेला अध्यक्ष लखन डीलर, मेला सचिव, रोशन, कुमार, मेला कोषाध्यक्ष पवन यादव, सुरेन्द्र नारायण पाठक, रामनाथ मण्डल, हरेराम मण्डल, जनार्दन यादव, देबू दास, छेड़ी दास, रामरूप मुखिया, उमेश मण्डल, अशोक पासवान, अरुण मण्डल, कुंदन कुमार, अनिल गुरु भाई, सुभाष गुप्ता, छोटेलाल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, दिनेश चौधरी, जितेंद्र राउत, विजय दास, विशाल कुमार, लक्ष्मण यादव मौजूद रहे। मंच संचालन आनंद पाठक ने किया, जबकि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। यहां बता दें कि जब-जब असुरों के अत्याचार बढ़े हैं, तब तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर भक्तों की रक्षा कर सत्य और धर्म की स्थापना की है। भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया था। इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी या जन्माष्टमी का पर्व मनाते हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्म पर वैसा ही संयोग बना जैसा द्वापर युग में उनके जन्म के दौरान था। इस बार ग्रह, नक्षत्र और अष्मी तिथि एक साथ छब्बीस अगस्त की रात में मिल गए।

Recent Post