जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
” बाइक से पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर पति के साथ घर लौट रही थी पत्नी”
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को पत्नी को पुलिस भर्ती की परीक्षा दिला कर बाइक से घर लौट रहे पति-पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327 पर रहटा की है। मिली जानकारी अनुसार सुनील कुमार उम्र अठाईस वर्ष पत्नी कोमल कुमारी उम्र छब्बीस वर्ष को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने सुपौल स्थित आरएसएम स्कूल गए थे। लौटने के दौरान में एनएच 327 ई रहटा पुल के समीप कुत्ते को बचाने में सड़क पर ही गिर गए। जिससे कोमल कुमारी चोटिल हो गई। वही घटना में पति सुनील को भी मामूली चोट लगी। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी को घर भेज दिया। जख्मी मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के भेरवपुर वार्ड नं तेरह के रहने वाले बताए जा रहे है।