जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
“थलहागढिया उत्तर पंचायत खोरिया मिशन में बुधवार की रात्रि में बिजली स्पर्श की चपेट में आ जाने से उज्ज्वल कुमार उम्र तीस वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया “
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के थलहागढिया उत्तर पंचायत खोरिया मिशन में बुधवार की रात्रि में बिजली स्पर्श की चपेट में आ जाने से उज्ज्वल कुमार उम्र तीस वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया परिजनों ने बताया कि उज्ज्वल कुमार अपने खेत पटवन के लिए मोटर का तार जोड़ने का काम कर रहा था। इस दौरान वह बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया और करंट लगने से जख्मी हो गया। युवक को करंट लगने के बाद परिजनों के बीच हलचल मच गई। आनन-फानन में युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।