AMIT LEKH

Post: भारतीय दूतावास नेपाल के अधिकारियों ने गंडक बराज पहुंच एपीएफ और पुलिस से लिया जायजा

भारतीय दूतावास नेपाल के अधिकारियों ने गंडक बराज पहुंच एपीएफ और पुलिस से लिया जायजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नेपाल के भारतीय दूतावास अधिकारी पहुंचे गंडक बराज

नेपाल एपीएफ और पुलिस से ली जानकारी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गत दिनों नेपाल स्थित पोखरा के समीप मरस्यांगी नदी में भारतीय पर्यटकों की केसरवानी कंपनी ट्रेवल की बस अनियंत्रित होकर गिर गई थी। जिसमे 43 लोग सवार थे। 24 लोगों की मृत्यु इस घटना में हो गई थी। 23 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है मगर एक महिला का शव अबतक बरामद नहीं किया जा सका है। बतादें की दुर्घटना ग्रस्त सभी यात्री महाराष्ट्र राज्य से थे। नेपाल सूत्र की माने तो इसी संदर्भ में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी गंडक बराज पहुंचकर नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ से जानकारी ली। बतातें चलें मरस्यांगी,त्रिशूली,काली गंडकी,राप्ती आदि सात नदियां नारायणी गंडक नदी की सहायक नदियां हैं। इसलिए नदी में गिरे बस या दूसरे गिरे सवारी गाडियों के लापता यात्रियों के शव की तलाश गंडक बराज तक कि जाती है।जानकारी के लिए बतादूँ की गंडक बराज एक फाटक बराज बांध है। नदी में बहते हुए शव इसके फाटक में आकर लग जाती है जहां से रेस्क्यू कर शव को निकाल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाता है।

Recent Post