जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
“जदिया थाना अंतर्गत परवाहा गांव वार्ड नंबर एक में गुरुवार को खेत पटवन के दौरान बिजली करंट के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए”
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत परवाहा गांव वार्ड नंबर एक में गुरुवार को खेत पटवन के दौरान बिजली करंट के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। जख्मी अधेड़ की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के परवाहा गांव वार्ड नंबर एक निवासी नकुल मेहता उम्र पच्चास वर्ष के रूप में हुई है। बताया जाता कि नकुल अपने खेत में पटवन कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली के नंगे तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।