जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी आरोपियों ने बेहरमी से पीटा
112 पुलिस टीम के हिरासत से आरोपी भागा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस में बुधवार की संध्या में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक से बेहरमी से मारपीट की गई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची मां के साथ भी आरोपियों ने बेहरमी से मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम के हिरासत से आरोपी भाग गया। मामले को लेकर पीड़िता सुमित्रा देवी ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि मेरा पुत्र संतोष कुमार उम्र बाइस वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बुधवार करीब पांच बजे अचानक बेबजह डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस निवासी प्रमोद चौधरी,विनोद चौधरी मेरे बेटे को बेहरमी से मारपीट करने लगा। मैं अपने पुत्र को बचाने के लिए गया तो प्रमोद चौधरी ने मेरा साड़ी पकड़कर घसीटने लगा और जान मारने के लिए जोड़-जोड़ से गला को दबाने लगा। हो -हल्ला की आवाज पर पड़ोसी को जुटते देख सभी लोग वहां से भाग गए। घटना की जानकारी 112 पुलिस टीम को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रमोद चौधरी को हिरासत में लेकर गाड़ी पर बैठाकर थाना ले जाने के दौरान गाड़ी से कूदकर प्रमोद चौधरी भाग निकला। पुनः रात्रि के लगभग नौ बजे विनोद कुमार एवं प्रमोद चौधरी मेरे घर पर आकर धमकी देने लगा कि तुमलोगों को जिंदा नही छोड़ेंगे। इधर,पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन में जुट गई है। पूछने पर 112 पुलिस टीम में कार्यरत पुलिसकर्मी पीटीसी सुमित कुमार ने बताया कि विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी घटनास्थल से हिरासत में लिए गए प्रमोद चौधरी गाड़ी के अंदर से लॉक खोलकर भाग गया। उन्होंने बताया कि पिड़िता को थाना में लिखित शिकायत के लिए बोला गया आरोपी भाग कर कहां जाएगा उसे पकड़ लिया जाएगा