जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
छानबीन में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत स्थित एनएच 57 पर एक होटल में एक पैंतीस वर्षीय मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजन ने पुलिस से मौत की जाँच की मांग किया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।मृतक की पहचान जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी वार्ड नंबर आठ निवासी पैंतीस वर्षीय धर्मेंद्र राय के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा है जिसको दो पुत्र और एक पुत्री है। इसमें सोलह वर्षीय धनंजय कुमार, तेरह वर्षीय संजय कुमार और दस वर्षीय चांदनी कुमारी शामिल है। मृतक सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 57 के किनारे स्थित एक होटल में बीते छः महीने से मजदूरी करता था और बुधवार की रात सभी स्टाफ खाना खाकर सोने चले गए। लेकिन सुबह जब दस बजे तक वो जगा नहीं तो होटल मालिक ने आनन फानन में उसे उठाकर अस्पताल पहुंचा। जँहा मौजूद डॉक्टर ने उसे मेडिकल जांच कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई और परिवार वालो ने अस्पताल पहुँच कर देखा तो शोक में डूब गया। परिजनों ने मौत को लेकर पुलिस से जाँच की मांग की है। इधर राघोपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि एक होटल स्टाफ की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हर एक बिंदु पर छानबीन की जा रही है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।