AMIT LEKH

Post: रात में घर से मेला देखने के लिए गये युवक की संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिला शव

रात में घर से मेला देखने के लिए गये युवक की संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिला शव

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव में मेला देखने के लिए बुधवार को रात्रि में घर से निकले युवक की गुरुवार की सुबह सड़क पर संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। थाना क्षेत्र के कटैया पावर ग्रिड के समीप एनएच 327ई पर युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी निवासी पैंतीस वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

फोटो : संतोष कुमार

घटना के विरोध में लोगों ने कटैया पावर ग्रिड के समीप एनएच 327 ई सड़क को जाम कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने और मृतक के आश्रित को समुचित मुआवजा देने की मांग करने लगे ग्रामीणों ने बताया कि पप्पु मंडल को देर रात तक लोगों ने तुलापट्टी के मेला में देखा गया था। मेला से कैसे अचानक पप्पू मंडल इतनी दूर सड़क पर आ गया और इसकी मौत हो गयी यह जांच का विषय है। गांव वाले हत्या की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं। युवक की हत्या है या सड़क दुर्घटना ये पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इधर, सड़क जाम की सूचना पाते ही पिपरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटा दिया गया है। करीब एक घंटे रही सड़क जाम के कारण एनएच 327 ई पर आवाजाही प्रभावित रही। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Recent Post