जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
“इस बैठक में कहा गया है कि भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ किए जाएंगे”
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी गंडक बराज बी. समवाय कैंप में संपन्न हुई। इस बैठक में कहा गया है कि भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ किए जाएंगे। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास किए जाएंगे। सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना आदान प्रदान किया जाए। ताकि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। इस बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है, जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बैठक में सीमा की सुरक्षा के लिए कई रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियो ने सहमति जताई की आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल भी बनाए रखे जाए। इस बैठक में एसएसबी के बलवंत सिंह नेगी कमाडेंट 44 वीं वाहिनी,अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमाडेंट 21वीं वाहिनी बगहा,आर बी सिंह उप कमांडेंट 65वीं वाहिनी बेतिया, जयंता बोराह सहायक कमाडेंट,मोहित सिंह सहायक कमाडेंट 21वीं वाहिनी, निसा. राजेंद्र कुमार, चंद्रमणि मितई,उप निसा शशांक कुमार तथा एपीएफ नेपाल के एस पी प्रकाश वागले 26वीं वाहिनी एपीएफ नेपाल,डीएसपी विनोद कार्की 31वीं समवाय एपीएफ नेपाल,डीएसपी विनोद काठीवाड़ा 17 वीं वाहिनी नेपाल, निरीक्षक गणेश बहादुर थापा एपीएफ त्रिवेणी के साथ सभी सीमा चौकी प्रभारी शामिल हुए।