AMIT LEKH

Post: सेफ्टी टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

सेफ्टी टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

“नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीनगर के निवासी भोला क्षेत्री के घर मे सेफ्टी टंकी का निमार्ण किया गया था”

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा से सटे रानीनगर स्थित बाजार मे सेफ्टी टंकी से सेटरिंग का समान निकालने के क्रम मे दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीनगर के निवासी भोला क्षेत्री के घर मे सेफ्टी टंकी का निमार्ण किया गया था। शुक्रवार को सेफ्टी टंकी से सेटरिंग का समान निकालने के लिए राज मिस्त्री जब अंदर गया तो उसे सांस लेने मे कठनाई हुई और इसके कारण वह टंकी के अंदर से ही आवाज देने लगा। जिसे सुनकर भोला क्षेत्री का लगभग 42 वर्षीय पुत्र प्रकाश क्षेत्री भी उसकी मदद के लिए टंकी के अंदर उतर गया। लेकिन उसे भी सांस लेने मे तकलीफ होने लगा। तथा वह भी मदद के लिए चीख पुकार करने लगा। जिसे सुनकर एक अन्य व्यक्ति भी सेफ्टी टंकी मे नीचे चला गया।लेकिन उसे भी सांस लेने मे दिक्कत होने लगी और टंकी के अंदर उतरे तीनों व्यक्तियों ने मदद के लिए गुहार लगाया। जिसे सुनकर वहां भीड़ जुट गई। इसके पश्चात नेपाल पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी तरह से तीनों व्यक्तियों को सेफ्टी टंकी से बाहर निकाला गया। तीनों व्यक्तियों की गंभीर अवस्था को देखते हुए नवलपरासी स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। तीनों व्यक्तियों का पोस्टमार्टम नवलपरासी मे किया जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post