AMIT LEKH

Post: नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, करोड़ों का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद

नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, करोड़ों का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पटना नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाने के मिशन मोहल्ला स्थित एक मकान में छापेमारी की। वहां से कुकर में छिपा कर रखी गयीकरोड़ों रुपये मूल्य की 13 पैकेट प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद हुई। इसका वजन सात किलो बताया जा रहा है। इसकी कीमत करीब सात करोड़ बताया जा रहा है। नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना पर मुजफ्फरपुर से एक किलो चरस के साथ दो तस्करों पकड़ीदयाल के परसा गांव के रामाकांत दास व इम्फाल के संजीव साहू को गिरफ्तार किया था। रामाकांत का परिवार मिशन चौक के पास किराए के मकान में रहता है। रामाकांत की निशानदेही पर ही बुधवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मोतिहारी पहुंची। मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से मिशन मोहल्ला स्थित उसके किराए के मकान में छापेमारी कर नशीला पदार्थ बरामद किया।

Recent Post