AMIT LEKH

Post: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक जख्मी

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक युवक जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 327 (ई) पर कोशी कॉलोनी डपरखा चौक के समीप शनिवार की रात्रि में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। ज़ख़्मी को राहगीरों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी बाइक चालक युवक की पहचान नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर सत्ताईस निवासी चंद सरदार का बाईस वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से किसी काम को लेकर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहा था। इसी दौरान कोशी कलौनी चौक पर अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार् के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Recent Post