AMIT LEKH

Post: अज्ञात चोरों के द्वारा घर से नकदी सहित गहने चोरी कर लिया गया

अज्ञात चोरों के द्वारा घर से नकदी सहित गहने चोरी कर लिया गया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

“शनिवार की देर रात्रि में एक घर में घुसकर अज्ञात चोर ने दस हजार रुपए नगदी एवं पच्चीस हजार मूल्य के गहने सहित परिजनों के आधार, जमीन की कागजात चोरी कर लिया”

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर सोलह में शनिवार की देर रात्रि में एक घर में घुसकर अज्ञात चोर ने दस हजार रुपए नगदी एवं पच्चीस हजार मूल्य के गहने सहित परिजनों के आधार, जमीन की कागजात चोरी कर लिया।

फोटो : संतोष कुमार

घटना के बाबत गृहस्वामी लालपट्टी वार्ड नंबर सोलह निवासी रंजीत यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। देर रात्रि को चोरों ने घर में घुसकर बक्शा के ताले तोड़कर नगदी दस हजार पच्चीस हजार मूल्य का गहने,आधार, जमीन कागजात चोरी कर ले गए।

छाया : अमिट लेख

सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घटना का पता चला। घर के कमरा में देखा तो बक्शा टुटा था और सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो उपरोक्त सामान गायब था। अपने स्तर पर आसपास के लोगों से पूछताछ की,लेकिन कोई सुराग नही लगा। जिस पर पीड़ीत ने पुलिस को सूचित किया है।

Comments are closed.

Recent Post