AMIT LEKH

Post: दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक सस्पेंड शिक्षकों में मचा हड़कंप

दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षक सस्पेंड शिक्षकों में मचा हड़कंप

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

“दरअसल एक बीपीएससी शिक्षक को कार पर नेम प्लेट लगाना महंगा पड़ा है तो वहीं स्लाइडर गिरने के कारण हुए हादसे में लापरवाही बरतें जाने को लेकर प्रधानाध्यापक पर गांज़ गिरी है”

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। दो हेडमास्टर और दो सहायक शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। शिक्षा विभाग कि ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल एक बीपीएससी शिक्षक को कार पर नेम प्लेट लगाना महंगा पड़ा है तो वहीं स्लाइडर गिरने के कारण हुए हादसे में लापरवाही बरतें जाने को लेकर प्रधानाध्यापक पर गांज़ गिरी है। लिहाजा बेतिया स्थापना डीपीओ योगेश कुमार ने विभिन्न मामले में दो प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यामिक विद्यालय भरपटिया में पदस्थापित और बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार को अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगाने को लेकर मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन पाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार के स्तर से शिक्षक राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी हुआ है।वहीं बगहा दो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर चीनी मिल के प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह को भी डीपीओ द्वारा विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने को लेकर निलंबित कर दिया गया है। क्योंकि इस विद्यालय में बना स्लाइड झूला वर्षों पुराना औऱ जर्जर हों चुका था जिसपर स्कूली बच्चे एमडीएम के बाद खेल रहें थे तभी भरभरा क़र दिवार गिरने के कारण आधा दर्जन छात्रों को चोट आईं थी इनमें एक छात्र गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया था औऱ एचएम शशिभूषण सिंह के भाग खड़े होनें का आरोप लगा था लिहाजा बीजेपी जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी औऱ स्थानीय लोगों ने उनको दोषी मानते हुए कार्रवाई कि मांग किया था। जबकि मैनाटांड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी पकुवहवा में बीते 29 अगस्त को विद्यार्थियों से पहले शिक्षकों को एमडीएम का खाना खाने से मना करने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार की पिटाई कर देने और बाद में मारपीट करने वाले सहायक शिक्षक सुनील कुमार की आक्रोशित अभिभावक और ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर देने के के कांड को लेकर मैनाटांड़ की बीईओ कृष्णा कुमारी के प्रतिवेदन के आलोक में दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रखंड शिक्षक व प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने के लिए नियोजन ईकाई मैनाटांड़ के सचिव सह बीडीओ को पत्र लिखा है। जबकि बीपीएससी से बहाल शिक्षक सुनील कुमार को डीपीओ योगेश कुमार ने अपने ही स्तर से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इन मामलों में पश्चिम चम्पारण ज़िला के डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि दोनों प्रधानाध्यापक और दोनों सहायक शिक्षकों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई की संचिका पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृत प्राप्त है। बतादें कि बीपीएससी शिक्षक राजकुमार कि कारस्तानी कि शिकायत के बाद ख़ुद शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने जाँच क़र कार्रवाई के निर्देश दिये थे लिहाजा डीपीओ औऱ डीईओ के स्तर से सम्बंधित बीईओ के स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर इन चारों शिक्षकों पर गांज़ गिरी है।

Recent Post