AMIT LEKH

Post: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में सर्जरी के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में सर्जरी के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

शनिवार को दो सिजेरियन प्रसव सहित 10 अन्य ऑपरेशन हुआ सफल, इस सप्ताह आठ हुआ सिजेरियन प्रसव

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की संख्या बढ़ी है और लोग सिजेरियन प्रसव को लेकर अस्पताल में पहुंच भी रहे हैं। लिहाज अस्पताल में अब तक हुए सभी सिजेरियन सफल रहे हैं।

फोटो : नसीम खान “क्या”

उपाधीक्षक डा.एके तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में दो सिजेरियन सफल ऑपरेशन हुए हैं। दोनो मरीज स्वस्थ एवं ठीक है। उपाधीक्षक डॉक्टर तिवारी ने बताया कि सभी ऑपरेशन मेरी देख रेख में सर्जन डा.विजय कुमार, लेडी डॉक्टर सह सर्जन डॉक्टर मनीषा श्रीवास्तव एवं डा.अरुण कुमार द्वारा किये जा रहे हैं। सभी मे मूर्छक डॉ. बालेश्वर शर्मा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी अग्रवाल के साथ साथ ओटी टीम की सक्रिय भूमिका रह रही है। इस प्रकार इस सप्ताह में कुल आठ सिजेरियन ऑपरेशन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के पश्चात एक सप्ताह तक मरीजों को अस्पताल में चिकित्सकों के देख रेख में रखा जाता है। तथा जच्चा एवं बच्चा के पुनः मेडिकल चेकअप के बाद निशुल्क दवा के साथ अस्पताल से छुट्टी दी जाती है। डा.विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को दो सिजेरियन ऑपरेशन के अलावे एक हैड्रोशील तथा साथ अन्य छोटे ऑपरेशन भी किये गए। ऑपरेशन पश्चात सभी मरीज ठीक है।

Recent Post