AMIT LEKH

Post: धर्मान्तरण के आरोप में दो दम्पति सहित छह लोग गिरफ्तार

धर्मान्तरण के आरोप में दो दम्पति सहित छह लोग गिरफ्तार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

“इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्रों में चल रहा है धर्मांतरण का बड़ा खेल आरोप में दो दम्पति सहित 6 लोग गिरफ्तार”

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इन दिनों सीमाई क्षेत्रों में झाड़फूंक के नाम पर गरीब लाचार दलितों को टारगेट कर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। इसी क्रम में इंडो नेपाल सीमा से सटे नेपाल स्थित नवलपरासी जिला के सुनरी और रामपुरवा गांव में धर्मांतरण करने के आरोप में एक दम्पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बतादें की नेपाल स्थित पालहीनन्द पंचायत में स्थित गांव सुनरी व रामपुरवा गांव मे विभिन्न विमारियों के झाड़ फूंक के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप मे दो भारतीय नागरिक सहित 6 लोगों को नेपाल पुलिस के द्वारा हिरासत मे ले लिया गया है।नेपाल पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार की संध्या मे न्यू फिला डे लाफिया चर्च में हिंदू महिलाओ को बहला फुसलाकर विमारियो के झाड़ फूंक करने के नाम पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए चर्च मे तोड़फोड़ कर प्रदर्शन किया।केरल से आए पादरी एम सद्रक व उसकी पत्नी मंजू सद्रक के साथ नेपाली नागरिक जयंती हरिजन, छबिलाल हरिजन, सुनील हरिजन और भोला हरिजन को इसमें शामिल होने का आरोप लगाते हुए करवाई करने के लिए उन्हें पकड़कर नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के द्वारा भारतीय दंपति सहित सभी 6 लोगो को हिरासत मे ले लिया गया है।पकड़े गए लोगों से नेपाल पुलिस पूछताछ कर रही है। हिंदू युवा संगठन के द्वारा बताया गया की रामपुरवा जैसे छोटे से गांव मे चार चर्च स्थापित है।प्रति दिन यहां सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र से चार से पांच सौ के बीच गरीब तथा अनपढ़ महिलाओं को बुलाकर उनके विमारियो को ठीक करने के बहाने तथा पैसा का परलोभन देकर गरीब हिंदू महिलाओ का धर्मांतरण कराया जा रहा है।

Recent Post