बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से आमजनों को लाभान्वित करने में सभी प्रकार के मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : डीपीआरओ
जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों को सकारात्मकता के साथ एक साथ मिलकर करना होगा कार्य
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री आज सूचना भवन के सभागार में पश्चिम चम्पारण जिले के प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया के जिला संवाददाता, ब्यूरो आदि से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से आमजनों को लाभान्वित करने में सभी प्रकार के मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की योजनाओं को अच्छे तरीके से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर कहीं कुछ कमी रह जाती है तो उसे भी मीडिया जिला प्रशासन को अवगत कराये, अविलंब उसे ठीक कराने की दिशा में कारगर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान दर्जनों मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्षेत्र में उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डॉ. अजय कुमार सिंह सहित मीडिया प्रतिनिधि यथा- “अमिट लेख” के उप संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह, अनिसुल वारा, एम शकिल, आशुतोष बरनवाल, मोहम्मद जफर,अवधेश कुमार शर्मा, हृदयानंद सिंह यादव, मृत्युंजय कुमार दुबे, मनीष कुमार, पंकज कुमार, कैलाश यादव, एस के राव, आशिष कुमार, सुल्तान अहमद, समर कुमार दत्ता, विनय कुमार, इन्द्रमणि दुबे, प्रकाश सिंह, गोविन्द गिरी, मो. साहेब सैयद समसुद्दीन, सूरज कुमार सिंह, राजेश कुमार, ब्रजभूषण कुमार, दिलशाद अहमद, शेखर सोनी, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार, सैयद सहाबुद्दीन अहमद, कुमार शानू, सोनू भारद्वाज, धर्मेन्द्र सर्राफ, अश्वनी कुमार सिंह, चन्दन ठाकुर, राणा प्रताप गुप्ता, ताज खान, सत्यम सिंघानिया सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।