विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
“डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया गया “
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी/पकड़ीदयाल, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर बाइक लूट गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक सहित चार बाइक तथा लूट की दो मोबाइल बरामद की है। डीएसपी ने कहा कि क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया। टीम ने सघन छापामारी की तथा अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आएं अपराधियों में मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा के गौतम राम तथा सुन्दरपट्टी के उमेश सहनी शामिल है। दोनों अपराधियों ने बताया कि उनके गिरोह के छह सदस्य है। बीते 15 जुलाई को पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के शेखपुरवा रोड में खुटौना के मणिभूषण कुमार से बाइक एवम मोबाइल छीनी गई। इसी प्रकार एक अगस्त को चैता के साहेब कुमार दुबे की बाइक व मोबाइल चैता रोड में छीन ली गई। पुलिस ने एक छीनी बाइक (ग्लैमर), लूट कांड में प्रयुक्त दो बाइक (अपाची व स्पेलेंडर) तथा चोरी की एक पल्सर बाइक सहित दो लूटी मोबाइल बरामद की है। उक्त छापेमारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी,पीएसआई पुअनि स्वाति ,पुअनि अंजू कुमारी, पुअनि बबन कुमार, पुअनि ओमप्रकाश कुमार राम, पुअनि अनूप कुमार शामिल थे।