जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
“दरअसल बगहा 2 प्रखंड अंचल क्षेत्र के नरईपुर स्थित तिरुपति चीनी मिल द्वारा सरकारी जमींन का अतिक्रमण क़र उसपर निर्माण का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए अधिकारीयों को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है”
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर व्यवसायिक इस्तेमाल के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। लिहाजा पीडब्लूडी कि जमींन पर हों रहें अतिक्रमण औऱ निर्माण कार्य बंद करने को लेकर एकजुट ग्रामीणों ने विभाग औऱ प्रशासन को लिखित शिकायत क़र इस पर रोक लगाने का मांग किया है। दरअसल बगहा 2 प्रखंड अंचल क्षेत्र के नरईपुर स्थित तिरुपति चीनी मिल द्वारा सरकारी जमींन का अतिक्रमण क़र उसपर निर्माण का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए अधिकारीयों को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है। आरोप है कि तिरुपति चीनी मिल बगहा द्वारा अवैध अतिक्रमण क़र इस सरकारी जमींन पर बाउंड्री वाल का निर्माण आनन फ़ानन में कराया जा रहा है जिससे सेमरा – बगहा मुख्य सड़क कि चौड़ाई भी प्रभावित होगी औऱ सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेगी। इतना ही नहीं गन्ना पेराई सीजन में जाम कि भी समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अनाधिकृत रूप से यहाँ सरकारी जमींन का अतिक्रमण क़र धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है औऱ पीडब्लूडी विभाग के जेई से शिकायत करने के बावजूद इसपर कोई रोक थाम नहीं किया गया है औऱ ना हीं किसी अधिकारी ने कोई सुधि ली है लिहाजा अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है तभी तो एकजुट होकर लोग अंचल कार्यालय का घेराव क़र विरोध प्रदर्शन पर उतारू हों गए हैं।हालांकि तिरुपति चीनी मिल प्रबंधन बगहा द्वारा इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गईं है औऱ ना हीं अपना पक्ष रखा है। ऐसे में अब विभागीय जाँच के बाद हीं खुलासा होगा कि वास्तव में बाउंड्री वाल का निर्माण कराई जा रहीं जमींन सरकारी है या चीनी मिल कि नीजी जमींन है। बहरहाल बुजुर्ग लालबाबू उपाध्याय औऱ कारोबारी सलीम के साथ आलोक सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के हल्ला बोल औऱ विरोध में उतर आने के बाद बगहा तिरुपति चीनी मिल प्रबंधक कि मुश्किलें जरूर बढ़ गईं हैं। बतादें कि आरजेडी नेता औऱ वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से उप विजेता रहें उद्योगपति दीपक यादव तिरुपति चीनी मिल बगहा के प्रबंधक औऱ निदेशक हैं।