AMIT LEKH

Post: अवैध दवा दुकानों पर औषधि नियंत्रण विभाग की दबिश

अवैध दवा दुकानों पर औषधि नियंत्रण विभाग की दबिश

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अवैध दवा दुकान छोड़ भागे कई दुकानदार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज मंगलवार को डीआई निर्भय कुमार गुप्ता सरफराज के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के इर्द-गिर्द संचालित अवैध दवा दुकानों की जांच की गई। औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई देख कई दवा दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। इस बाबत डीआई निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय आलोक में दवा दुकान की जांच की गई है। कार्रवाई को देख कुछ अवैध दुकानें बंद करके भाग गया। उन्होंने बताया कि अवैध दवा दुकानों की लगातार औचक जांच की जाएगी। गौरतलब हो कि अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक इंद्रदेव यादव ने भी अपने पत्रांक 224/23 के हवाले से जिलाधिकारी सुपौल को पत्र लिख कर सभी बातों से अवगत कराया गया था। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल कार्यालय से लिखे गए पत्र में पत्रकार के रूप में कार्यरत दवा दुकानकर का नाम लिख कर भेजा गया। पत्र में अनुमंडलीय अस्पताल में उक्त पत्रकार द्वारा कथित रूप में सारा दिन परिसर में चक्कर काटने की बात कही गई। साथ ही यह भी अंदेशा जाहिर किया गया कि अवैध तरीके से अस्पताल परिसर में घुसने से कार्यरत कर्मियों में खासकर महिला कर्मियों में डर का माहौल बन गया है। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन , डीएम सुपौल सहित एसपी सुपौल व सिविल सर्जन सुपौल को प्रतिलिपि भेजते हुए करवाई की मांग की गई थी।

Recent Post