बारा जिला के प्रमुख सहायक जिलाधिकारी कृष्ण प्रसाद आचार्य एवं एसपी होविंद्र बोगटी ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त रूप से संपन्न कराने को ले कर पूरी तैयारी की गई है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिले के पड़ोसी देश नेपाल के बारा जिला में अगामी 23 अप्रैल को होने वाले संसदीय उप चुनाव को लेकर 72 घंटे सीमा सील रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को नेपाल के बारा जिला के प्रमुख सहायक जिलाधिकारी कृष्ण प्रसाद आचार्य एवं एसपी होविंद्र बोगटी ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त रूप से संपन्न कराने को ले कर पूरी तैयारी की गई है। इसके लिए बारा जिला से जुड़े इंडो नेपाल बार्डर को सील किया जायेगा। इस दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के साथ दोनो देश के जवान अपने अपने सीमा क्षेत्र में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करेगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति व चुनाव आयोग द्धारा इस चुनाव में सुरक्षा को देखते हुए नेपाल सेना के परिचालन की अनुमति दी है। वहीं भारतीय क्षेत्र में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल व बिहार पुलिस को भी सहयोग करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है, कि नेपाल के बारा जिला के संसदीय क्षेत्र संख्या 2 के सांसद राम सहाय यादव के हाल ही में हुए चुनाव में नेपाल के उप राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गया था। जिस पर अगामी 23 अप्रैल को उप चुनाव होना है।