जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
“हैरत कि बात है कि गंभीर रूप से जख़्मी युवक को अस्पताल ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली औऱ ना हीं शव लें जाने के लिए मोर्चरी वाहन उपलब्ध हों सकी लिहाजा बाइक पर अस्पताल लाये गए युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित क़र दिया”
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के रामनगर में ट्रैक्टर के बम्फर में लगे छड़ पेट में घुसने से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पूरा मामला गोबर्धना थाना क्षेत्र का है जहां काला कुमहीया गांव के समीप ट्रैक्टर फस गया था इसी दौरान ट्रैक्टर को निकालने के लिए ड्राइवर ने कुछ लोगों को बंफ़र पर खड़ा किया जिसके कारण ट्रैक्टर का अगला भाग खड़ा नहीं हो पा रहा था, लेकिन इसी बीच में ट्राली का हिच टूट जाने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बम्फ़र पर खड़े युवक का पैर फिसल गया और युवक ट्रैक्टर के बंफ़र मे लगे लोहे के रडनुमा छड़ पर गिर गया जिससे छड़ उसके पेट में घुस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया वहां मौजूद मजदूरो ने उसे ग्लैमर मोटरसाइकिल पर लादकर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। हैरत कि बात है कि गंभीर रूप से जख़्मी युवक को अस्पताल ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली औऱ ना हीं शव लें जाने के लिए मोर्चरी वाहन उपलब्ध हों सकी लिहाजा बाइक पर अस्पताल लाये गए युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित क़र दिया। मृत युवक की पहचान सोनखर पंचायत के बरवा बंजरिया वार्ड नंबर 02 निवासी कमलेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इधर जैसे ही अस्पताल लाये लोगों को पता चला कि विकास की मौत हो चुकी है, लोग शव को कंधे पर लेकर भागने का प्रयास करने लगे। दोनों युवक काफी डरे सहमे हुए थे। अस्पताल से बाहर निकले युवाओं को कुछ लोगों द्वारा पूछताछ के क्रम में रोका गया, लेकिन दोनों युवक कुछ भी बताने से कतरा रहे थे,तभी किसी ने इस घटना की जानकारी रामनगर थाने में पुलिस को दे दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजनें में जुटे हैं और साथ ही मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। अब पुलिस घटना की जांच औऱ कार्रवाई में जुटी हुई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे दोनों युवक मृत युवक का शव कंधे पर लाद कर भागने का प्रयास कर रहे हैं।