जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
एलएनटी कंपनी के कर्मी को गोली मारकर उन्चास हजार पांच सौ रुपए लेकर फरार
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मलहनमा करमिनियां मुख्य सड़क मार्ग के करमिनियां वार्ड नंबर तीन के समीप दिनदहाड़े एलएनटी कंपनी के फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्चास हजार पांच सौ रुपए नकदी लूट ली।
वार्ड पार्षद व ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, एलएनटी बैंक के फाइनेंसकर्मी आदर्श सागर बुधवार की दोपहर मलहनमा से कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज लौट रहे थे। मलहनमा-करमिनियां मुख्य सड़क मार्ग के करमिनियां वार्ड तीन के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर उन्चास हजार पांच सौ रुपए नगदी लूट ली।
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने जाते-जाते फाइनेंसकर्मी की दांया जांघ में गोली भी मार दी। गोली लगते ही कर्मी जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एवं वार्ड पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां मौके पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी फाइनेंस कर्मी की पहचान अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र निवासी आदर्श सागर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ विपिन कुमार ने दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच घायल की स्थिति की जानकारी ली। वही घटना की सूचना पर एलएनटी फाइनेंस बैंक के मैनेजर सहित सभी कर्मी अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली। पूछने पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने कहा कि एलएनटी कम्पनी के कर्मी मलहनमा से करमिनियां की ओर कलेक्शन करके जा रहा था। रास्ते में अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने दांया जांघ में गोली मारकर उन्चास हजार पांच सौ रुपए छीन लिया। कर्मी का गोली निकल गया है। पुलिस हर जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी है। मामले को लेकर हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।