जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड चौदह निवासी जामुन राम के पैंतिस वर्षीय पुत्र जय कृष्ण राम का शव करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव स्थित वार्ड नंबर के समीप उप शाखा नहर से करजाइन थाना पुलिस ने बरामद कर बुधवार को भपटियाही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जामुन राम के पैंतिस वर्षीय पुत्र जय कृष्णा राम विगत दो सितंबर 2024 को अपने घर से सिमराही बाजार जाने के क्रम में वह लापता हो गया था। जिसको लेकर उसके माता अमेरिका देवी ने भपटियाही थाना में तीन सितंबर को आवेदन देकर गांव के ही पड़ोसी संजय राम पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने संजय राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। लेकिन बुधवार को लापता युवक जय कृष्ण राम का शव करजाइन थाना पुलिस द्वारा बरामद करने के बाद इसकी सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी गई। भपटियाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक जय कृष्ण राम के परिजनों से लाश का पहचान करवाने के बाद मृतक के लाश को अपने कब्जे में लेकर भपटियाही थाना लाया गया। भपटियाही थाना में कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सदर अस्पताल सुपौल से लाश का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपशाखा नहर हरिराहा से लाश को बाहर निकालने के बाद मृतक के दोनों हाथ बंधा हुआ था और शरीर पर जख्म का निशान थे। लाश देखने से प्रथम दृष्टया लगता था कि इसकी हत्या कर लाश को उप शाखा नहर में फेंक दिया गया है। इधर मृतक जय कृष्णा राम के माता अमेरिका देवी ने बताया कि उनका पुत्र लकड़ी काटने में मजदूरी का काम करता था। मृतक को एक लड़का और दो लड़की है।जिसमे बारह वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी,दस वर्षीय पुत्री विभा कुमारी एवं आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार का रो-रो कर बुरा हाल बना है।