सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुगौली पुलिस ने क्रेन मशीन के सहयोग से टैंकर को खड़ा कर दिया
श्याम बाबू सिंह
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। बरौनी से रक्सौल जा रहा पेट्रोल भरा टैंकर छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग के सुगांव में पलट गया। टैंकर पलटने के बाद पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुगौली पुलिस ने क्रेन मशीन के सहयोग से टैंकर को खड़ा कर दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वही टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण लोटा, बाल्टी और गैलन लेकर पेट्रोल लूटने के लिए जमा हो गए। सुगौली पुलिस मौके पर मौजूद थी जिस वजह से ग्रामीण पेट्रोल नहीं लूट सके। उन्हें हटा कर टैंकर खड़ा कर दिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, पेट्रोल टैंकर बरौनी से रक्सौल के लिए जा रहा था। फिर रक्सौल से उसे नेपाल जाना था। इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर मोतिहारी छपवा मुख्य मार्ग पर सुगांव के पास पलट गया। हालाकि टैंकर सड़क किनारे पलटा था। जिससे आवागमन बाधित नहीं हुआ और न ही कोई हताहत हुआ। सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा को सूचना मिली थी कि पेट्रोल टैंकर पलट गया है। सूचना मिलने के साथ ही एक टीम को भेजकर घटना स्थल पर चारों तरफ से घेराबंदी कर दो क्रेन मशीनों की मदद से टैंकर को खड़ा कर दिया गया। टैंकर पलटने के कारण हल्का रिसाव हो रहा था। इस दौरान पेट्रोल के लिए दर्जनों लोग गैलन, लोटा और बाल्टी लेकर पेट्रोल लूटने पहुंच गए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण लोग पेट्रोल लूट नहीं सके।
पेट्रोल भरा टैंकर जैसे ही पलटा उसमें पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। अगर पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो बड़ा हादसा हो जाता।