बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
यह मामला बेतिया के सिरसिया थाना क्षेत्र आजाद चौक का है
घायल युवक की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र बकुचिया गांव निवासी राजन तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी के रूप में हुई है
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसके पास से 5 लाख रुपए की लूट ली है।
बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए हैं। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। यह मामला बेतिया के सिरसिया थाना क्षेत्र आजाद चौक का है। घायल युवक की पहचान कुमारबाग थाना क्षेत्र बकुचिया गांव निवासी राजन तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी के रूप में हुई है। घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जगह-जगह के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।