AMIT LEKH

Post: 151 कलश स्थापना के साथ 11 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत

151 कलश स्थापना के साथ 11 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

यह उत्सव शनिवार 7 अगस्त से अगस्त 17 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो जाएगी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी में 11 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हो गई।

जल बोझी किये 151 कन्यायें 

यह उत्सव शनिवार 7 अगस्त से अगस्त 17 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो जाएगी। बतादें की बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ स्थित गोलचौक के समीप भव्य पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधिगत पूजा अर्चना कर शुरू की गई। इसकी शुरूआत 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

पूजास्थल से शुरू हो कलश यात्रा गोलचौक होते हुए नारायणी गंडक तट स्थित काली मंदिर घाट से मंत्रोउच्चरन के बीच जलबोझी कर 151 कन्याओं द्वारा पूजास्थल पर स्थापित की गई। बतादें की कलश यात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

गणेश पूजा समिति के संरक्षक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि भगवान श्री गणेश का पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी का प्रथम पूजन कर अन्य त्योहारों की शुरूआत होती है। भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी प्रकार के विध्न बधाओं का नाश हो जाता है और सभी के जीवन मे सुख शांति व समृद्धि का वास होता है।

Recent Post