AMIT LEKH

Post: गंडक नदी के जलस्रोत क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक के जलस्तर में होने लगी वृद्धि 

गंडक नदी के जलस्रोत क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंडक के जलस्तर में होने लगी वृद्धि 

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नेपाल क्षेत्र में रूक रूक कर हो रही बारिश से लगातार बढ़ रहा गंडक नदी का जल स्तर 

नारायणी गंडक नदी की सहायक नदियॉ काली गंडकी, राप्ती, त्रिशूली समेत सात बड़ी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सूत्रों की माने तो नेपाल के पहाड़ों में रुक रुक के बारिश हो रही है। जिस कारण नारायणी गंडक नदी की सहायक नदियॉ काली गंडकी, राप्ती, त्रिशूली समेत सात बड़ी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बतादें की गत दिनों गंडक नदी का जलस्तर एक लाख 30 से 41 हज़ार क्यूसेक पर स्थिर बना हुआ था।

लेकिन पिछले दो दिनों के दरमियान पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण इसके जलस्तर में फिर से बढोत्तरी दर्ज की जा रही है।गंडक बराज कंट्रोलरूम से जारी डेटा की माने तो शनिवार की सुबह 10 बजे टोटल डिस्चार्ज 1,81,500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज दर्ज की गई। वहीं मुख्य पश्चिमी नहर में 12,000 क्यूसेक और पूर्वी नहर में 8,500 सौ क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बतातें चलें कि गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ते घटते क्रम के कारण नदी किनारे बसे गांवों के ऊपर कटाव का खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Reply

Recent Post