जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मेन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नौ दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज शहर के मेन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नौ दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ।
बप्पा पूजा सेवा समिति की ओर से बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। नौ दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर शनिवार को बाजार में गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के नारों से नगर परिषद बाजार क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।आगे आगे गजराज तो इसके पीछे युवाओं का जुलूस, फिर कलश लिए महिलाएं, गाजे-बाजे की धुन पर झूमते युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा।
भक्तगण अबीर पटाखे उड़ाते जयघोष के जरिए पूरे माहौल को भक्तिमय बनाए रहे। कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं कन्याओं ने पूजा स्थल दुर्गा मंदिर से निकलकर नगर परिषद क्षेत्र लालपट्टी बघला नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर मेन रोड सहित विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए प्रतिमा स्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं जगह-जगह सड़क पर जल छिड़काव किया तथा कलशधारी महिलाओं, किशोरियां को शीतल जल,शर्बत पिलाई। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बप्पा के सजे दरबार का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। गणेश महोत्सव आयोजन के बाबत बप्पा पूजा सेवा समिति के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन संध्या में महाआरती के साथ साथ ग्यारह सौ लड्डू से बप्पा को भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पन्द्रह सितंबर की संध्या में नगर महाआरती आयोजित की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में बप्पा पूजा सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिघल, पवन गुप्ता, मंदा गुप्ता, मोहित सिंह, जय प्रकाश पौदार, अभिषेक गुप्ता, मोहित झा, चंदन गुप्ता, मनोज भगत, आशीष साह, सोनू सोनी, उमेश सोनी, शुभम चौखनी, रवि चौखनी आदि सक्रिय थे।