AMIT LEKH

Post: नहर के पानी में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आंशका

नहर के पानी में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आंशका

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

मृतक के शरीर पर मारपीट का जख्म के कई निशान मिले हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन स्थिति छोटी नहर के पानी में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। इसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ गया। वही स्थानीय लोगों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है।

फोटो : संतोष कुमार

मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड नंबर पन्द्रह निवासी रमेजीओ उम्र चालीस वर्ष के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा है। और उसका एकलौता बेटा मैथ्यू जम्मू कश्मीर में मजदूरी करता है। मृतक मधुबनी जिले के मिशन में रसोईया का काम किया करता था। जो कि बीते पांच दिन पहले ही अपने लतौना मिशन घर आया था। मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। मृतक के भतीजा रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर से दाढ़ी मूछ की बात कह कर निकला कि त्रिवेणीगंज बाजार जा रहा हूं। इसके बाद से ही रिश्तेदार ने कहा कि उसको नहीं देखा। इसकी खोजबीन में रात में की गयी। लेकिन उसका कहीं नहीं पता चल सका। लेकिन शनिवार को बस्ती के आगे एक नहर में अज्ञात शव मिलने कि सूचना पर पहुंच कर देखा तो उसकी पहचान की गई। मृतक के शरीर पर मारपीट का जख्म के कई निशान मिले हैं। जिसको लेकर रिश्तेदार ने हत्या की आंशका जताया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि एक व्यक्ति का शव नहर में मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। मौत के कारणों को लेकर छानबीन की जा रही है।

Recent Post