AMIT LEKH

Post: घास काटकर लौट रही युवती की मसान नदी में डूबने से मौत

घास काटकर लौट रही युवती की मसान नदी में डूबने से मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बसन्तपुर वार्ड नम्बर 6 के निवासी शंकर यादव की 15 वर्षीय पुत्री पशु का चारा काटकर लौट रही थी, तभी, उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी

शव की तलाश जारी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के रामनगर स्थित मसान नदी में एक युवती की मौत डूबने से हो गई है। बताया जा रहा है कि बसन्तपुर वार्ड नम्बर 6 के निवासी शंकर यादव की 15 वर्षीय पुत्री पशु का चारा काटकर लौट रही थी, तभी, उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी। इसकी सूचना चौतरवा थाना को स्थानीय लोगों ने तत्काल दे दिया जिससे पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच के शव के तलाश में जुट गई है। इधर, घटना की सूचना पर गांव में हाहाकार मच गया है। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुई है। स्थानीय लोग नदी में शव का तलाश कर रहे हैं।

Recent Post