AMIT LEKH

Post: गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई गुल्ली लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 3 लोग गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई गुल्ली लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 3 लोग गिरफ्तार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि गनौली रेंज अंतर्गत हरनाटांड के समीप सेमरा घुसुकपुर के पोखरिया टोला में ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे शीशम की गुल्ली सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर के गोनौली रेंज में वन विभाग ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्यवाई करते हुए छुपा कर रखे गए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शीशम की गुल्ली जप्त किया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि गनौली रेंज अंतर्गत हरनाटांड के समीप सेमरा घुसुकपुर के पोखरिया टोला में ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे शीशम की गुल्ली सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनो व्यक्ति साहेब राम, उमेश महतो और सूरज राम है जो लौक्रिया थाना के घुसुकपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। रेंजर ने आगे बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है।

Recent Post