AMIT LEKH

Post: समाधान कैंप का हुआ आयोजन

समाधान कैंप का हुआ आयोजन

अरेराज से अनुमंडल संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
वंशावली पर चर्चा करते हुए सुश्री सिंह ने बताया कि रैयत स्वलिखित वंशावली तैयार कर सर्वेक्षण प्रपत्र के साथ जमा कर सकते हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

ऋषभ मिश्रा

– अमिट लेख

अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेलानारी के प्रांगण में समाजसेवी संस्था इनाक्ष के महासचिव राजेंद्र मिश्रा के द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक कैंप का आयोजन कराया गया।

फोटो : ऋषभ मिश्रा

जिसमें सर्वे अमीन आराध्या सिंह द्वारा उपस्थित रैयतों के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही आग्रह किया गया की 15 सितंबर तक प्रपत्र तैयार कर जमा कराए ताकि ससमय कार्यों का निष्पादन किया जा सके।

छाया : अमिट लेख

वंशावली पर चर्चा करते हुए सुश्री सिंह ने बताया कि रैयत स्वलिखित वंशावली तैयार कर सर्वेक्षण प्रपत्र के साथ जमा कर सकते हैं। मौके पर सत्यदेव सिंह, बलिस्टर सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, उमेश सिंह, नागेश्वर सिंह, राजेंद्र मिश्रा, तारकेश्वर मिश्र, श्रीराम सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो रैयत मौजूद रहे।

Recent Post