AMIT LEKH

Post: बाइक की बाइक से टक्कर एक नाबालिग सहित चार घायल

बाइक की बाइक से टक्कर एक नाबालिग सहित चार घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बाइक सवार को पीछे आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, तो नाबालिग सहित चार लोग घायल

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर सत्रह पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को संध्या बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें दोनों बाइक पर सवार कुल दो नाबालिग सहित चार लोग जख्मी हो गये। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी बाइक चालक में थाना क्षेत्र के कुपरिया वार्ड नंबर एक निवासी रित्यानन्द यादव उम्र पैंतालीस वर्ष एवं उनके दोस्त लतौना मिशन नगर परिषद वार्ड नंबर पन्द्रह निवासी जोसेफ का पुत्र इब्राहिम जोसेफ उम्र दस वर्ष आदित्य जोसेफ उम्र बारह वर्ष एवं दूसरा बाइक चालक नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर ग्यारह निवासी बंटी कुमार उम्र सत्रह वर्ष शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी नित्यानन्द यादव अपने दोस्त जोसेफ के दोनों पुत्र को बाइक पर बैठाकर अपने यहां चोरचन का प्रसाद खिलाने ले जा रहा था। जैसे ही लालपट्टी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार बंटी कुमार ने उसे ठोकर मार दिया।

छाया : अमिट लेख

स्थानीय लोगों ने जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सूर्य किशोर मेहता ने बताया कि सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद एक जख्मी आदित्य जोसेफ की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Recent Post