नीतीश राज में मुखिया का अनोखा करतब आवास में चढ़ावा वसूलने के तोहमत से जुड़े आवास सहायक की कर दिया खूब पिटाई
जनता की नज़र में सराहनीय काम, ऐसे हीं तेवर से सुधरेगी व्यवस्था
भ्रष्टाचार की दल दल में डूबे बिहार को मिला सुखद सन्देश योजनाओं से लेबरेज मलाई पर कुण्डल मार बैठे हैं पदाधिकारी
आवास सहायक ने बचाव में ठोंका मुखिया पर मुकद्दमा
हमारे अनुमंडल ब्यूरो अरुण कुमार ओझा की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। बिहार के आरा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आरा के जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स हाथ में बांस का डंडा लेकर दूसरे शख्स को पीट रहा है साथ ही उस दूसरे शख्स को गंदी गंदी गालियां भी दे रहा है।
दरअसल बता दें कि हाथ में बांस का डंडा लेकर पीट रहा शख्स और कोई नहीं बल्कि हरिगांव पंचायत का वर्तमान मुखिया विजय शंकर चौबे है। मुखिया जिसकी पिटाई कर रहा है वो शख्स आवास सहायक है।
वीडियो 19 अप्रैल यानी बुधवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुखिया विजय शंकर चौबे आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद को बांस के डंडे से पीट रहे है। साथ ही यह भी बोलते दिख रहे है कि एक-एक घर को पास करने के लिए 20-20 हजार रुपए तुम (आवास सहायक) ले रहा है। गरीब आदमी से बीस-बीस हजार रुपए मांग रहा है। इतना कहने के बाद ही विजय शंकर हाथ में लिए बांस के डंडे से आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद के पैरों पर जोरदार वार कर देते है। करीब चार से पांच बार तेजी से उसी बांस के डंडे से पीटते रहते है। जिससे डंडे का निकले वाला भाग टूटा हुआ दिख रहा है। वहीं यह पूरी घटना का वीडियो बना रहा शख्स के द्वारा यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर बीच में कोई बोलेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी। जो या तो जनहित से उपजा भाव है अथवा बन्दर बाँट में उपाजी विसंगतियाँ। हालांकि, आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने इस मामले को लेकर जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिए है। जिसमें उन्होंने हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे पर दो लाख रुपए पंचायत में काम करने के लिए रंगदारी मांगी है। आवेदन में अजय कुमार प्रसाद ने लिखा है कि विभागीय निर्देशानुसार आवास दिवस का आयोजन बुधवार को करना था। जिसके बाद मैं अपने पंचायत में आवास दिवस मनाने गया था। जिसके बाद मुझे मुखिया विजय शंकर चौबे ने कॉल कर अपने घर बुलाया और मुझसे पूछा गया कि मुझसे बिना पूछे तुम मेरे पंचायत में कैसे प्रवेश कर गए। उसके बाद उन्होंने लिखा है कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। साथ ही इस पूरी वारदात में मुखिया समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है और चारों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया है। वहीं आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद ने अपने द्वारा दिए गए आवेदन में अपनी पल्सर 150 cc की बाइक पंचायत मुखिया के द्वारा छीन कर अपने पास रख लेने का भी जिक्र किया है। साथ ही सरकारी कागजात को जला दिया गया है और गले में से सोने की चैन और एक हजार रुपए छीन ली गई है। गाड़ी के कागजात भी उन सभी के द्वारा छीन लिया गया है। वहीँ ग्रामीणों में आवास योजना मे मची धांधली के विरुद्ध इस वाक्या से ख़ुशी का माहौल भी है, लोगों का कहना है भ्रष्टाचार के दल दल में फंसे बिहार के लिए मुखिया ने सराहनीय काम किया है। भले मलाई खाने वाले अधिकारी कुछ भी षड़यंत्र रचे ऐसी घटना जनता की हक़दारी पर कुण्डल मार बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक सबक होगी। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।