AMIT LEKH

Post: कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

खेल विधा में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजी जाएगी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के अंतिम दिन वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी बालिका वर्ग तथा क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जिसमें जिले भर के चार सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपाधिक्षक शारीरिक शिक्षा सुपौल, गयानंद यादव द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के कबड्डी बालिका यु चौदह में लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल सुपौल विजेता कबड्डी यु सत्रह पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज विजेता रही।

छाया : अमिट लेख

सभी वर्गों के विजेता एवं उप विजेता टीम से प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। इसी प्रकार वॉलीबाल एवं खो खो बालिका वर्ग का राज्य स्तरीय फाइनल टीम यु चौदह, सत्रह, उन्नीस, तथा क्रिकेट यु चौदह, सत्रह, उन्नीस, बालक का भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधा में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजी जाएगी।

Recent Post