यह प्याऊ केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास, राय पट्टी चौक के पास, दुर्गा मंदिर सब्जी मंडी के पास, बैंक ऑफ इंडिया के पास, शंकरपुर रोड चौक के पास लगाए गए हैं
हमारे प्रतिनिधि मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
दिघवारा (सारण) : दिघवारा नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार के विभिन्न जगहों पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर नि:शुल्क पेयजल सुविधा के तहत प्याऊ केंद्रों का शुभारंभ किया गया है।
बताया गया है कि इस सुविधा से भीषण गर्मी में आम लोगों को राहत मिल सकेगा। यह प्याऊ केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास, राय पट्टी चौक के पास, दुर्गा मंदिर सब्जी मंडी के पास, बैंक ऑफ इंडिया के पास, शंकरपुर रोड चौक के पास लगाए गए हैं। इन प्याऊ केंद्रों का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत दिघवारा के अध्यक्ष नीतू देवी के द्वारा फीता काट कर और राहगीरों को पानी पिलाकर किया गया।
इस अवसर पर कनीय अभियंता रवि रंजन गिरी, प्रधान सहायक राकेश कुमार, सामुदायिक संगठन आशुतोष कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं इस पेयजल सुविधा से लोगों में खुशी का माहौल है और इस बात की चर्चा करते हुए आम लोगों ने कहा इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत के द्वारा की जा रही इस व्यवस्था के लिए हम लोग धन्यवाद देते हैं। हम लोग चाहेंगे कि नगर पंचायत के द्वारा आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आगे भी इसी तरह के कार्य होते रहें।