AMIT LEKH

Post: गौनाहा पुलिस ने जाएलो कार से 65 किलो तस्करी के गांजे की खेपी किया बरामद

गौनाहा पुलिस ने जाएलो कार से 65 किलो तस्करी के गांजे की खेपी किया बरामद

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

“तस्करी कर लायी जा रही करीब 63 किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार किया है और कार को जप्त कर लिया है”

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गौनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक जाएलो कार पर तस्करी कर लायी जा रही करीब 63 किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार किया है और कार को जप्त कर लिया है। उक्त जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरेश डी के हवाले से देते हुए बताया गया है कि गौनाहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन से कुछ मादक पदार्थ तस्करी कर गौनाहा रेलवे ढाला के रास्ते लायी जाने वाली है।सूचना के आलोक में गौनाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक तीन गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गवर्नर रेलवे दल के पास वाहन जांच किया जाने लगा। कभी नेपाल बॉर्डर की ओर से काले रंग की एक जाएलो कार आते दिखी। कार रोक कर तलाशी ली गयी, तो डिक्की में रखी प्लास्टिक की बोरी में चार बैग गांजा बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर लिया। जप्त जाइलो कर की नंबर BR 05P- 2975 बताया जाता है। गिरफ्तार चालक पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी अख्तर अली 35 वर्ष पिता निजाम मियां बताया गया है।

Recent Post