जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
छापेमारी के दौरान 10 लीटर चुलाई शराब 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है
कानूनी प्रक्रिया पुरी कर भेजे गए जेल
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला स्थित नौरंगिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए छापेमारी में देसी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं एक मद्यनिषेध कांड में फरार चल रहे अभियुक्त को भी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बेलहवा वार्ड नं 01 के निवासी बच्चन चौधरी को उसके घर पर छापेमारी के दौरान 10 लीटर चुलाई शराब 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया गया है। वहीं मधनिषेध कांड 58/24 में फरार चल रहे अभियुक्त बेलहवा निवासी पूषा चौधरी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आगे बताया कि एसआई रणजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई धर्मेन्द्र कुमार,पीएसआई प्रिया कुमारी एवम अन्य कर्मियों की पुलिस टीम ने कार्यवाई को अंजाम दिया है।