जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
विद्युत् विभाग के आवेदन के विरुद्ध विद्यालय की प्रिंसिपल ने भी पुलिस थाने में दिया आवेदन
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर अठारह बाजार क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियो से लोग उलझ पड़े। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज थाना में एक मामला दर्ज कराया गया।
मामला बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता आकाश कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है। मामले में दो लोगों नामजद लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। दर्ज मामले में बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता अरबल जिला के बगला कोठी निवासी आकाश कुमार ने बताया कि बीते छः सितंबर शुक्रवार को समय मैं अपने सहयोगी कर्मचारी, पदाधिकारी के साथ मेन रोड, त्रिवेणीगंज, निकट खादी भण्डार उपभोक्ता संख्या 106208291194 गुरुकुल स्कूल के व्यवसायिक परिसर में पहुंचकर उपभोक्ता संख्या 106208291194 हेतु लगे पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने की प्रक्रिया शुरु करने वाले थे। तभी वहां राकेश चौधरी, पिता-स्व.राजेन्द्र चौधरी, मेन रोड, त्रिवेणीगंज, निकट खादी भण्डार एवं उनके सहयोगी विकास भगत पिता ना मालूम जो कि गुरुकुल स्कूल के स्टॉफ है आ गए एवं स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे। उनको मेरे द्वारा समझाने का प्रयास किय गया तो वो आगबबूला हो गए और कहने लगे कि मैं किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दूंगा और सरकारी कार्य में रुकावट डालने लगे। मेरे द्वारा स्मार्ट मीटर नहीं लगाने से संबंधित नोटिस भी चिपकाने का प्रयास की गई तो उनके द्वारा नोटिस चिपकाने नहीं दिया गया और हो हल्ला, हंगामा करते हुए परिसर से भगाते हुए गाली- गलौज करने एवं गलत प्राथमिकी में फंसाने एवं मारपीट करने की धमकी दी गई। उक्त परिसर के बगल के उपभोक्ता असफाक आलम, उपभोक्ता संख्या 106204836416 को भी राकेश चौधरी द्वारा स्मार्ट मीटर में नहीं बदलने दिया गया तथा भीड़ को एकत्रित करने लगे एवं उन्हें भी भड़काने का प्रयास किया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और न ही नोटिस चिपकाने दिया गया तथा उक्त सारे घटनाक्रम में त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस बल साथ ही थी, उन्होनें मुझे वहीं से बाहर निकाला।
स्कूल कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर सहायक विधुत अभियंता के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत
दूसरी ओर स्कूल कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं कार्यरत शिक्षक के बीच भी भय पैदा कर दुर्व्यवहार करने के विरुद्ध आवासीय गुरुकुल स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि छः सितंबर शुक्रवार को मैं किसी निजी काम से बाहर गई थी।
आकाश कुमार सहायक विधुत अभियंता विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल त्रिवेणीगंज, अजय कुमार एवं अज्ञात सात से आठ व्यक्ति को लेकर आकाश कुमार अपने दल बल के साथ बिना पूछे एवं बिना सूचना दिए स्कूल परिसर में आ गए और बिजली वसूली के नाम पर हो हंगामा करने लगे। जबकि मैं बिजली का बिल समय-समय पर भुगतान करती हूं। आकाश कुमार अपने को सरकारी कर्मचारी होने का रोब दिखाकर विद्यालय में बच्चों के बीच इतना दहशत फैलाया कि विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके कुछ बच्चें डर से बेहोश हो गए,साथ ही विद्यालय के बच्चों में इतना दहशत हो गया कि बच्चें आना छोड़ दिए। आकाश कुमार अपने दल-बल के साथ पठन-पाठन कार्य में बाधा उत्पन्न कर कार्यरत शिक्षक के बीच भी भय पैदा कर दुर्व्यवहार किया है। आकाश कुमार के तेवर और रोब देखकर कोई शिक्षक शिकायत नही किये। आज मैं जब स्कूल आई तो विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने से सारी वारदातों की जानकारी हुई। आकाश कुमार बिना मुझे सूचित किये विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन के समय आ कर अपने दल-बल के साथ बच्चों एवं शिक्षकों के बीच दहशत फैलाकर पठन-पाठन कार्य में बाधा उत्पन्न किया। केस के अनुसंधान कर्मी पुलिस अवर निरीक्षक निधि गुप्ता ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।