AMIT LEKH

Post: सदर थाना की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ उनके हलक से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, स्मैक किया बरामद

सदर थाना की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ उनके हलक से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, स्मैक किया बरामद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एकतीस पुड़िया स्मैक भी बरामद

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किया छापामारी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

= अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधी को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक्कतीस स्मैक पुड़िया समेत अन्य चीजों के साथ गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सदर थाना में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना की आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर निवासी मिंटू सिंह अपने आम के बगीचे में देसी चुलाई शराब बनाकर बेच रहे हैं। वही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मिंटू सिंह के आम के बगीचे में उत्पाद विभाग की टीम के साथ छापेमारी किया तो सुखपुरा वार्ड नंबर नौ निवासी मिंटू सिंह, आशीष कुमार सिंह और राजाराम झा को शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वही तलाशी के दौरान मिंटू सिंह के पास से एक देसी कट्टा, गोली एवं आशीष कुमार सिंह के पास से एक्कतीस पुड़िया स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया है। इस संदर्भ में सुपौल थाना कांड संख्या 601/ 24 दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों अभियुक्त को घटनास्थल के पास से ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान वजन तोलने का एक डिजिटल मशीन, पावर बैंक, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि छापेमारी दल में पुलिस और निरीक्षक सुजीत कुमार अवर निरीक्षक विशून देव यादव शामिल रहे।

Recent Post