जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
अच्छी खासी नौकरी भी मिल गई थी, लेकिन नौकरी छोड़ अब सरसों तेल के प्लांट से अच्छी-खासी आय अर्जित कर रहे हैं और साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के रहनेवाले सिद्धांत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। अच्छी खासी नौकरी भी मिल गई थी, लेकिन नौकरी छोड़ अब सरसों तेल के प्लांट से अच्छी-खासी आय अर्जित कर रहे हैं और साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं।
दरअसल बगहा के भैरोगंज नड्डा के रहेनवाले सिद्धांत राज ने एक लाख रुपए महीने की नौकरी छोड़ नड्डा ब्रांड नाम से कच्ची घानी सरसों तेल का कारोबार शुरू किया और तीन साल के अंदर ही उसे बाजार में स्थापित कर डाला। आज नड्डा सरसों तेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है और जल्द ही अमेजन पर भी मिलने लगेगा। युवा उद्यमी सिद्धांत राज ने बताया कि वो स्थानीय किसानों से सरसों खरीदते हैं और उन्हें बाजार से ज्यादा रेट देते हैं।इससे किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है और मुझे भी आसानी से कच्चा माल मिल जाता है। सिद्धांत अपने कारोबार से बेहद ही खुश हैं और बताते हैं की मेरा बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। बाजार में नड्डा ब्रांड सरसों तेल की इतनी डिमांड है कि कई बार मैं मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पाता हुँ। मेरा यह बिजनेस नौकरी से अच्छा इसलिए है कि अब मेरे बाद आनेवाली पीढ़ी को अपने भविष्य के लिए सोचने की जरूरत नहीं है।