AMIT LEKH

Post: नगर आयुक्त ने रोकी लाखों की योजनाएं

नगर आयुक्त ने रोकी लाखों की योजनाएं

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

अपने भ्रष्टाचार की शिकायतकर्त्ता नगर पार्षदों के वार्ड में नगर आयुक्त ने निकाली टसल, रोकी लाखों की योजनायें 

मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत पर प्रति सौंपे जाने पर महापौर ने नगर आयुक्त को भेजा पत्र

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर आयुक्त शंभू कुमार के धांधली और मनमानी की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंची है। शिकायत वार्ड 32 के आज़ाद हुसैन और अन्य 4 दर्जन नागरिकों द्वारा की गई है। इसकी प्रतिलिपि विभागीय प्रधान सचिव, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी से लेकर महापौर तक से की गई है। शिकायत में उल्लेख है कि बीते माह जून 2023 में नगर निगम में नगर आयुक्त द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार और शिकायत करने वाले दर्जनों नगर पार्षदों नाराज होकर उनके वार्डों की विकास योजनाओं को बाधित करते हुए रोक लगा दिया है। मुख्यमंत्री को सौंपी गई शिकायत में यह भी उल्लेख है कि इसके बाद नगर आयुक्त के प्रभाव में आकर उनमें से कुछ नगर पार्षदों ने नगर आयुक्त को क्लीन चिट देते हुए अपना आरोप भी वापस ले लिया है। वही वार्ड 32 के नगर पार्षद द्वारा ऐसा नहीं करने और शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने के कारण नगर आयुक्त शंभू कुमार के मनमानी और स्वेच्छाचारिता की रफ्तार और तेज हो गई है।

Recent Post