AMIT LEKH

Post: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को लिया हिरासत में

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पंचायत के वार्ड नंबर चौदह में बुधवार को एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

फोटो : संतोष कुमार

मिली जानकारी के अनुसार बायसी पंचायत के वार्ड नंबर आड निवासी किरण देवी उम्र बीस वर्ष फांसी का फंदा लगाकर घर में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संदर्भ में मृतिका किरण देवी के परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व दोनों लव मैरेज दोनों परिवार के राजा मंदी से किया था। मृतका के मायके वालों ने बताया कि मेरी बेटी किस कारण से आत्महत्या किया इसके बारे में मुझे कोई पता नहीं है। दोनों पति-पत्नी में अक्सर थोड़ा विवाद होता रहता था। लेकिन आत्महत्या करने वाली ऐसी कोई बात नहीं थी। और हम लोगों को यहां के ग्रामीणों द्वारा फोन करके बताया गया कि आपकी बेटी आत्महत्या कर ली है जब हम लोग आए तो देखा वो मृत पड़ी हुई थी। वही इस बारे में करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि लाश का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मृतक किरण देवी के पति विकास ऋषि देव को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Recent Post