जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
एक पक्ष के दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी, इलाजरत
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेढ़ीया वार्ड नंबर बाईस में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद में चली आ रही तनातनी बुधवार को खूनी संघर्ष की वजह बन गई।
इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने अज्ञात अपराधियों को बुलाकर अचानक दूसरे पक्ष के दो महिला समेत पांच लोग को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी जख्मियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जख्मियों में गोविंद मेहता उम्र पैंसठ वर्ष बद्री देवी उम्र अठावन वर्ष बिरेन्द्र मेहता उम्र चालीस वर्ष रमेश मेहता उम्र बत्तीस वर्ष सुनीता कुमारी उम्र अठाईस वर्ष शामिल है। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत जख्मी में रमेश मेहता ने बताया कि रास्ते की जमीन पर अनुमंडल न्यायालय में 107 की कार्रवाई चल रही है। जिसका तारीख गुरुवार को होना है। उससे पहले ही रास्ते की विवाद में पड़ोसी बिजेन्द्र मेहता ने अज्ञात नौ,दस अपराधियों को लाकर अचानक मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि रास्ते की जमीन गांव के लक्षण गोप की है जो कि निःसंतान है। वही जख्मी के पिता रामचंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय हम मवेसी चराने गए थे। मारपीट की सूचना पर जब घर आए तो पड़ोसी बिजेन्द्र मेहता के द्वारा नौ, दस, अज्ञात अपराधियों के बल पर मेरे दो पुत्र,पत्नी,पूतोहू व भाई को धारदार हथियार से काट कर जख्मी कर दिया। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी है। जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।