थानाध्यक्ष श्री भास्कर ने भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लास पूर्वक ईद पर्व को मनाने की अपील उपस्थित सभी लोगों से की
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। ईद पर्व को लेकर मुफस्सिल थाना मैं गुरुवार की संध्या थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर की अध्यक्षता में शांति समिति कि एक बैठक आहूत की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष श्री भास्कर ने भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लास पूर्वक ईद पर्व को मनाने की अपील उपस्थित सभी लोगों से की। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्याएं आती है तो हमें सूचित करें हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर दरोगा अनिरुद्ध पंडित जमादार पंकज कुमार सिंह के अलावे दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।