AMIT LEKH

Post: कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस लीक होने से लोगों में मची अफरा-तफरी 

कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस लीक होने से लोगों में मची अफरा-तफरी 

स्थानीय आर.बी.डी. कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा

लोगों ने बताया कि स्टोरेज में किसी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी।

कोल्ड स्टोरेज बंद करने की मांग पर अड़े लोग

हमारे जिला ब्यूरो रामबालक राम की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। स्थानीय आर.बी.डी. कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, बाद में कोल्ड स्टोर के दो कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और कोल्ड स्टोर में जाकर अमोनिया गैस के रिसाव को बंद किया।

इसके बाद वहां से गैस निकल कर इलाके में फैलने लगी। लोगों को अचानक आंख में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। तब पता चला कि कुछ गड़बड़ हुई है। उधर हादसे की खबर मिलते ही सर्किल ऑफिसर, छतौनी और मुफ्फसिल के थानेदार फैक्ट्री के पास पहुंच गए। ये सबकुछ तब हुआ जब बरियारपुर नेशनल हाइवे के किनारे मौजूद आरबी कोल्ड स्टोरेज में अचानक धमाके जैसी आवाज आई। आवाज इतनी तीव्र थी कि वहां मौजूद मजदूर भी फैक्ट्री से निकल भागे। कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना से नाराज लोग स्टोरेज को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि स्टोरेज में किसी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी। इतने मजदूरों के बीच केवल एक ऑक्सीजन मास्क था, जो काम नहीं कर रहा था। घटना की जानकारी देते हुए सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका स्थिति अब सामान्य है।

Comments are closed.

Recent Post