जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ की पैनी नज़र
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान क्या
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शनिवार के दिन एसएसबी और नेपाल एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग इंडो नेपाल सीमा गंडक बैराज पुल पर किया गया। जिसमे आने जाने वाले सभी गाड़ियों और राहगीरों के सामानों की गहन जांच की गई। बतादें की इंडो नेपाल सीमा के इस क्षेत्र को गंडक बराज पूल पर बने सड़क मार्ग जोड़ता है।
इसी सड़क मार्ग से दोनों देशों के लोग आवागवन करते है। गंडक बराज दोनों देशों को विभाजित करते हुए नोमन्सलैंड पर बहने वाली नदी नारायणी गंडक नदी पर बना हुआ है। गंडक नदी के इस किनारे वाल्मीकिनगर तो दूसरी तरफ रानीनगर बसा हुआ है। बतादूँ की इस सीमाई क्षेत्र में दोनों देशों की भूगोलिक स्थिति का फायदा उठाने की फिराक में अंतर्राष्ट्रीय तस्करों की नज़र बनी रहती है।इन तस्करों की चुनौतियों से निपटना दोनों देशों की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है। इस पर लगाम लगाने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां परस्पर सहयोग करते हुए अपने रणनीतियां बनाती है। इसी क्रम में सीमा पर तैनात एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवान संयुक्त साझा गश्ती करते रहती है। इस पेट्रोलिंग टीम में एसएसबी की तरफ से सहायक कमांडेंट जयंत बोरा, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के साथ 8 अन्य जवान शामिल थे।वही नेपाल एपीएफ के टीम पार्टी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश थापा के साथ 7 अन्य जवान शामिल हुए। बतातें चलें कि एसएसबी और एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग समय समय पर होती रहती है । इससे दोनो देशों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलती है और इसके साथ एक दुसरे से सूचनाऐं आदान प्रदान होती रहती है।