AMIT LEKH

Post: पृथ्वी के संरक्षण के लिए बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी

पृथ्वी के संरक्षण के लिए बच्चो ने निकाली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी विधालय परिसर से निकाली गई जो शहर के मुख्यमुख्य मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय पहुंच सम्पन्न हुई

प्रभात फेरी के दौरान छात्र एवम छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत झांकी प्रस्तुत किया गया

रामबालक राम

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। चकिया में विश्व पृथ्वी दिवस पर शहर स्थित पुराना पोस्ट ऑफिस अवस्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी विधालय परिसर से निकाली गई जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय पहुंच सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी के दौरान छात्र एवम छात्राओं द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत झांकी प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों ने पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत अपने-अपने कक्षा में प्रदूषण से होने वाली हानि एवं प्रदूषण के रोकथाम का संदेश दिया। बच्चों को संदेश देने के लिए चार वर्गों में बांटा गया था। जिसमें रेड हाउस जल प्रदूषण को दिखाया, ब्लू हाउस वायु प्रदूषण को दिखाया, एलो हाउस ध्वनि प्रदूषण एवं ग्रीन हाउस भूमि प्रदूषण की झांकी के द्वारा संदेश दिया एवं प्रदूषण की कैसे रोक थाम हो इसके संबंध में झांकी प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य शाहाना शाहीन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस की महत्ता प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सहित अन्य जीवों के लिए पर्यावरण का संतुलित होना जरूरी है। पर्यावरण के के प्रति समाज में जागरूकता के लिए बच्चों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं प्रभात फेरी के दौरान हाथों में पर्यावण की रक्षा सम्बन्धी स्लोगन लिखी तख्तियां लिए जागरूकता संबंधी नारे लगाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक मो असलम ने की । मौके पर शिक्षक मो आदिल, दीपक कुमार, मो तुफैल, कशिश, शबनम , अभिषेक रंजन, गुड़िया, खुशबू, नेहा आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे। झांकी प्रस्तुत करने वालों छात्र छात्राओं में मुख्य रूप से लाभ्या मिश्रा, संस्कार, स्नेहा मोदी, अंशुमान, निधि, साक्षी सुल्तानिया, पाखी सिंह, अनन्या तुलसियान, मरियम, सृष्टि, गौरव आदित्य आदि बच्चे सामिल थे ।

Recent Post